Q21. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?
Answer- एडवर्ड जेनर
Q22. पीने योग्य पानी में तांबे की अनुमानित मात्रा प्रति लीटर है-
Answer- 0.05 मिलीग्राम
Q23. जेट इंजन का अविष्कार किसने किया था?
Answer- सर फ्रैंक
Q24. विश्व का एकमात्र अस्थायी राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैं-
Answer- मणिपुर में
Q25. वह स्थान जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था?
Answer- बोधगया
Q26. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है?
Answer- वियना
Q27. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
Answer- दादाभाई नौरोजी
Q28. शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था-
Answer- 1674 ईसा पश्चात
Q29. मानव रक्त का pH मान होता है-
Answer- 7.4
Q30. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?
Answer- दादाभाई नौरोजी
Q31. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?
Answer- भगत सिंह ने
Q32. किस सिख गुरू ने स्वयं को सच्चा बादशाह बुलाया-
Answer- गुरु हरगोविंद
Q33. भारत मे एकल नागरिकता की अवधारणा को लिया गया था-
Answer- इंग्लैंड से
Q34. भारत की पहली बोलती फिल्म थी-
Answer- आलम आरा
Q35. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहां स्थित है?
Answer- हेग (नीदरलैंड) मे
Q36. सुब्रतो कप किस खेल से संबंधित है?
Answer- फुटबॉल
Q37. खासी और गारो आदिवासी मुख्य रूप से कहां रहते हैं?
Answer- मेघालय में
Q38. लोदी वंश को स्थापित किया गया था-
Answer- सिकंदर लोदी ने
Q39. दाद किसके द्वारा जनित रोग है-
Answer- फफूंद
Q40. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया था-
Answer- 1949 में
इसे भी पढ़ें- जैन धर्म से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर