200+ Most Important One Liner Gk In Hindi | Gk For All Competitive Exams

Q181. आप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया था?
Answer- सैमुअल कोहेन

Q182. नारायण सेतु किस नदी पर बनाया गया है?
Answer- ब्रह्मपुत्र

Q183. सिजर कप किस खेल से संबंधित है?
Answer- फुटबॉल से

Q184. मैकाले श्रृंखला कहां स्थित है?
Answer- छत्तीसगढ़ में

Q185. भारतीय प्राणी सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है?
Answer- मुम्बई

Q186. किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
Answer- काली मिट्टी

Q187. बाल्मीकि ने रामायण की रचना किस भाषा में की?
Answer- संस्कृत

Q188. अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की स्थापना कब की गई थी?
Answer- 1927 ई

Q189. नल्लामल पहाड़ियां कहां स्थित है?
Answer- आंध्र प्रदेश में

Q190. भारत का पहला लौह इस्पात कारखाना कहां स्थापित किया गया था?
Answer- कुल्टी मे (1874)

Q191. डोगरी भाषा किस राज्य मे बोली जाती है?
Answer- जम्मू-कश्मीर

Q192. ‘बारहमासा’ की रचना किसके द्वारा की गई थी?
Answer- मलिक मोहम्मद जायसी

Q193. पानीपत की पहली लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी ?
Answer- इब्राहिम लोदी और बाबर

Q194. सालारजंग म्यूजियम कहाँ स्थित है ?
Answer- हैदराबाद

Q195. ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किसने करवाया था?
Answer- अलाउद्दीन खिलजी

Q196. विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्या है?
Answer- राइबोफ्लेविन

Q197. भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है?
Answer- भारतीय रिजर्व बैंक

Q198. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ हैं।
Answer- वाशिंगटन

Q199. आंध्र प्रदेश में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा कौन सी है?
Answer- उर्दू और तेलगु

Q200. मेघालय की प्रमुख भाषा है-
Answer- खासी

इसे भी पढ़ें- Gk Questions About India In Hindi For Compitative Exam