आईसीआईसीआई बैंक का इतिहास, मुख्यालय, स्थापना दिवस, एमडी व सीईओ कौन है

आईसीआईसीआई बैंक का इतिहास, स्थापना दिवस, एमडी व सीईओ कौन है।

ICICI बैंक का इतिहास, आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कौन हैं, इसका मुख्यालय कहां स्थित हैं
ICICI बैंक का इतिहास

आईसीआईसीआई बैंक भारत व विदेश में बहुत सी वित्तीय सेवाएं प्रदान करता हैं। भारत में इसकी लगभग 2883 शाखाएं हैं जबकि लगभग 10021 एटीएम हैं। बाजार कैपिटलाइजेशन की दृष्टि से भारत के निजी क्षेत्र का यह सबसे बड़ा बैंक है।

ICICI बैंक का पूरा नाम Industrial Credit And Investment Corporation Of India (भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम) हैं। आईसीआईसीआई बैंक में ज्यादातर हाई प्रोफाइल अकाउंट होते हैं। अधिकतर बड़ी बड़ी फर्म अपने बिजनेस के लिए इस बैंक का बचत खाता और चालू खाता यूज करती है।

इसमें सामान्य बचत खाता 10 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस के आधार पर खोला जाता है। इसलिए इस बैंक में खाता खुलवाना थोड़ा मुश्किल होता हैं।
हालांकि आईसीआईसीआई बैंक में इससे कम मिनिमम बैलेंस के खाते भी खोले जाते हैं। इस बैंक में अन्‍य बैंकों की तरह जीरो बैलेंस अकाउंट भी खोलें जाते है। जीरो बैलेंस बचत खाता कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता हैं।

यह ए‍क बहुत बड़ा बैंक है जिसकी 19 देशों शाखाएं है। इसमें बैंकिंग से सम्‍बन्धित मिलने वाली हर सुविधा ली जा सकती हैं। जैसे- बैंकिंग , कमोडिटीज , क्रेडिट कार्ड , बीमा , निवेश प्रबंधन , बंधक ऋण , म्यूचुअल फंड , निजी इक्विटी , जोखिम प्रबंधन , धन प्रबंधन , परिसंपत्ति प्रबंधन, इक्विटी ट्रेडिंग आदि।

यह बैंक आपको देश के बाहर कई देशों में देखने को मिल जाता है। यदि आपका खाता इस बैंक में है और आप किसी दूसरे देश में यात्रा करते हैं तो वहां से भी इसकी सेवाओं का फायदा लिया जा सकता हैं।

आईसीआईसीआई बैंक का मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं है बल्कि इस बैंक की शुरुआत एक छोटे संगठन द्वारा की गई थीं। जिसका नाम Industrial Credit And Investment Corporation Of India रखा गया। इसकी शुरूआत जून 1994 में वडोदरा, गुजरात से की गई थी। जो ICICI Bank Limited के नाम से रजिसटर्ड है। इसकी पहली ब्रांच भारत के गुजरात में खोली गई थी। वर्तमान में इसके एमडी व सीईओ संदीप बख्शी हैं। जबकि इसके अध्यक्ष गिरीश चंद्र चतुर्वेदी हैं।

इसका मुख्यालय वडोदरा (गुजरात) में स्थित हैं। जबकि इसका कॉर्पोरेट कार्यालय मुम्बई (महाराष्ट्र) में मौजूद हैं।

इन्हें भी पढ़ें- ताज होटल किसने बनवाया था | ताज होटल का मालिक कौन हैं सामान्य ज्ञान

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, आवेदन कैसे करें?

आईसीआईसीआई सेविंग सुरक्षा प्लान, प्रीमियम, मेच्योरिटी फायदे एवं विशेषताएं

OLX का मालिक कौन हैं | ओ एल एक्‍स कहां की कंपनी है?