About Us

नमस्कार दोस्तो
आपका GkbyPksir.com पर स्वागत है।
मेरा नाम प्रवीन कुमार है। मै उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं।
यह ब्लाॅग मैंने उन सभी प्रतिभागियों के लिए बनाया है जो किसी न किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करना चाहते हैं।
आपको इस ब्लाॅग पर हर क्षैत्र से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर मिलेगे। जो कि बहुविकल्पीय प्रश्नो के रूप मे होगे। बहुविकल्पीय प्रश्नों का समावेशन इस लिए किया हैं क्योंकि लगभग सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न ही होते हैं। इस लिए आपकी तैयारी भी उसी प्रकार के प्रश्नो से होनी चाहिए।
इस ब्लाॅग का मकसद आपको सर्वश्रेष्ठ सामान्य ज्ञान प्रदान कराना है। जो आप के लिए जरूरी है।
इसके साथ आप मेरे Facebook Page, Twitter, Telegram Channel से भी जुड सकते हैं जहां आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित Content मिलता है। तथा यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप मेरे Facebook Page, Twitter, Telegram Channel के माध्यम से पूछ सकते हैं।
किसी भी प्रकार के सुझाव, त्रुटि, सिकायत आदि के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं
Email-praveen118k@gmail.com